कुकडेश्वर। नगर के नीम चौक के राजा श्री गणेश मंदिर पर अनंत चतुर्दशी पर दस दिवसीय गणेश उत्सव के समापन अवसर पर नगर के वरिष्ठ और प्रतिष्ठित नागरिकों नप अध्यक्ष उर्मिला महेंद्र पटवा ,उपाध्यक्ष सोनाली उज्जवल पटवा व्यापारियों जनप्रतिनिधि पत्रकारों एवं स्थानीय महिला पुरुषों और गणेश उत्सव के युवाओं द्वारा घर-घर से आये 56 भोग का प्रसाद चढ़कर श्री गणेश की महा आरती की जिसमें सैकड़ो श्रद्धालुजन उपस्थित थे। इसी प्रकार खेड़ापति गणेश मंदिर पर गणेश उत्सव के समापन पर प्रातः 11:00 से भव्य भंडारे का आयोजन श्री खेड़ापति गणेश उत्सव समिति किया गया जो देर रात तक चला।