logo

खबर-सामुहिक अनन्त चतुर्दशी उधापन में 26जोडो़ ने लिया भाग

कुकडेश्वर। श्री सूर्यवंशी कुमरावत तमोली समाज के द्वारा अनन्त चतुर्दशी उद्यापन का सामुहिक आयोजन सूर्यवंशी कुमरावत तमोली समाज धर्मशाला में आयोजित किया गया। अनन्त चतुर्दशी उद्यापन समिति के तत्वाधान में 26 जोड़ों ने भगवान अनन्त देव की पूजा आरती कर उद्यापन में भाग लिया अनन्त चतुर्दशी  उद्यापन के शुभ अवसर पर रात्रि को भगवान लक्ष्मीनाथ मंदिर परिसर में अनन्त भगवान की कथा का आयोजन किया गया। एवं 17 सितंबर मंगलवार को प्रातः 9:00 बजे से  26 कुंडी़ यज्ञ वेदी बनाकर भगवान की पूजा अर्चना कर पंडित द्वारा विधि विधान पूर्वक हवन करवाया गया। एवं महाआरती के साथ अनन्त चतुर्दशी उद्यापन आयोजित किया गया जिसमें समस्त सूर्यवंशी कुमरावत तमोली समाज नगर एवं आसपास एवं दूर दराज से स्वजातीय बंधुओ ने उद्यापन कार्यक्रम में भाग लिया सभी की उपस्थिति में उद्यापन यज्ञ पुर्णाहुती आरती पश्चात महाप्रसादी आयोजित की गयी।

Top