logo

खबर-खेडा पति गणेश की हुई महाआरती कल होगा भव्य भण्डारा

कुकडेश्वर। नगर के अति प्राचीन व चमत्कारी श्री खेड़ापति गणेश मंदिर पर दस दिवसीय श्री गणेश उत्सव पर नित्य महाआरती पूजा अर्चना भजन कीर्तन छप्पन भोग आदि आयोजनों के साथ श्री खेड़ापति गणेश उत्सव समिति के तत्वाधान में बड़ी आस्था और श्रद्धा के साथ नगर वासियों की उपस्थिति में सैकड़ो श्रद्धालुओं द्वारा नित्य प्रथम पूज्य श्री गणेश की महाआरती का लाभ लिया जा रहा हैं। नित्य अतिथियों द्वारा श्री गणेश की पूजा अर्चना कर अतिथियों श्रृद्धा महिला पुरुषों द्वारा आरती में भाग लिया जा रहा है इसी क्रम में 17 सितंबर मंगलवार को अन्नत चतुर्थी को दोपहर 2 बजे से भव्य भण्डारा महा प्रसादी रखी गयी हैं। श्री खेड़ापति गणेश उत्सव समिति ने सभी से अनुरोध किया है कि अधिकाधिक संख्या में महा आरती और प्रसादी का लाभ लेवें और तन, मन, धन से सहयोग करें।

Top