रामपुरा। नगर में प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी ढोल ग्यारस उत्सव आर्दश हिन्दु सेवा समिति के तत्वाधान में बडे ही हर्षोल्लास व कौमी एकता के रूप में मनाया गया। जिसमें लगभग पांच चलित झांकिया व पांच स्थाई झांकिया बनाई गई। नगर के मध्य स्थित जगदीश मंदिर से गाजे-बाजे ढोल ढामाको व अखाड़ो के साथ शुरू हुई जो नगर के प्रमुख मार्गो से होती हुई पीपली चौक पहुँची जहाँ नगर के मुस्लिम समाज द्वारा निकलने वाली शोभायात्रा के जुलूस का फूल वर्षा कर आर्दश हिन्दु सेवा समिति के पदाधिकारी सहित अखाड़ो के उस्तादों का साफ़ा पहनाकर स्वागत किया गया। साथ ही हिन्दु धर्म के अखाड़े में मुस्लिम भाइयों द्वारा अखाड़ा खेलकर रामपुरा नगर में शान्ति व सौहार्द का वातावरण मज़बूत कर कौमी एकता की मिसाल पेश की। बाद झांकिया लालबाग, शिवाजी चौराह, बड़ाबाजार होते हुए दुर्गासागर तालाब पहुँचीजहां भगवान् की पूजा अर्चना कर महाआरती की गई। नगर परिषद विद्युत विभाग की भी सरहानीय भूमिका रही पुलिस प्रशासन द्वारा भी अपनी ओर से चुस्त दुरुस्त सेवा प्रदान की गई। प्रथम झांकी के रूप में आयोजक श्रीराम नवयुवक मंडल राजपुरा द्वितीय झांकी के रूप में रेगर समाज व तृतीय झांकी के रूप में कुशवाह समाज भानपुरा दरवाजा रही। वही स्थाई झांकिया में प्रथम झांकी के रूप में आयोजक माणक चौक द्वितीय झांकी के रूप में बाल गणेश समिति तथा तृतीय झांकी के रूप में पंजाबी मोहल्ला रही।