कुकडेश्वर। नगर में श्री गणेश चतुर्थी से नित्य गणेश मंदिरों पर पुजा अर्चना और महाआरती का आयोजन हो रहा हैं। नगर के खेता पति गणेश मंदिर हनुमंतिया रोड़ पर नित्य आकर्षक श्रृंगार और पुजा अर्चना हो रहीं छप्पन भोग प्रसादी के साथ सैकड़ों की तादाद में महा आरती की जा रही। इसी प्रकार नगर के नीम चौक के राजा श्री गणेश मंदिर पर गजानंद महाराज की पुजा अर्चना धुप नैवेद्य चढ़ाकर व्यापारियों व रहवासी महिला पुरुषों द्वारा महाआरती की जा रही हैं इसी प्रकार चप्पा चौक गणेश मंदिर के साथ दस दिवसीय गणेश पर्व आपसी समरसता और आस्था व श्रृद्धा के साथ मनाया जा रहा हैं।