रामपुरा। नगर की अग्रणी शैक्षणिक संस्था सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में आज आचार्य एवम सेवक सेविका परिवार द्वारा भगवान श्रीगणेश जी को 56 भोग लगाकर महाआरती का आयोजन किया। आरती के शुभ अवसर पर आदर्श बाल शिक्षण समिति परिवार से अध्यक्ष महोदया श्रीमती लीना मिश्रा दीदी, सहसचिव महोदय प्रहलाद फरक्या, सदस्य रमेश शर्मा, श्रीमती कमला गौड दीदी, श्रीमती मंजू सिसोदिया दीदी प्राचार्य श्री गोविंदसिंह झाला समस्त आचार्य परिवार, सेवक सेविका परिवार, ओर अभिभावक उपस्थित रहे। सर्वप्रथम समिति परिवार द्वारा भगवान श्रीगणेश जी की पूजा-अर्चना कर महाआरती प्रारंभ की एवं छप्पन भोग का नैवेद्य लगाकर प्रसादी वितरण करी। उपरोक्त जानकारी विद्यालय के प्रचार प्रसार प्रमुख श्री अनिल जी वर्मा ने दी।