कुकडेश्वर। जलझुलनी एकादशी को श्री सहस्त्र मुखेश्वर महादेव मंदिर प्रांगण से नगर के सभी मंदिरों के डोल वैवाड़ एकत्रित हुए जहां पर भगवान का स्नान करवाने के बाद सामुहिक महाआरती के साथ बैण्ड बाजों ढोल ढमाको के साथ सामुहिक रूप से चल समारोह निकाला गया जिसमें सभी मंदिरों के वैवाड डोल में साथ थे।डोल यात्रा श्री सहस्त्र मुखेश्वर महादेव प्रांगण से प्रारंभ होकर तलाब पाल से होती हुई रंगारा चौक, धोबी मोहल्ला से तमोली चौक होते हुए तमोली मंदिर पहुंची जहां पर सभी वैवाडो़ की सामुहिक आरती की गई यहां से डो़ल यात्रा तमोली चौक, सदर बाजार, नीम चौक से होती हुई नागेश्वर मंदिर, भटवारा मंदिर से मुखर्जी चौक पहुंची जहां पर फैण्स क्लब द्वारा सभी वैवाडी़ की सामुहिक महाआरती की गई एवं प्रसाद वितरित किया यहां से डो़ल बस स्टैंड होते हुए ब्राह्मण मोहल्ला, लोहार मोहल्ला से खाती मोहल्ले चंपा चौक होती हुई सभी मंदिरों के वैवाड़ अपने-अपने गंर्तव्य तक पहुंचे सभी मंदिरों पर आकर्षक विद्युत साज सज्जा की गई नगर में सामूहिक डोल का जगह-जगह स्वागत किया एवं सभी वैवाडो़ पर धूप नैवेद्य प्रसाद चढ़ाकर पूजा अर्चना की जल झुलनी एकादशी पर नगर में प्रति वर्षानुसार इस वर्ष भी बड़ी आस्था और श्रद्धा के साथ सामुहिक डोल का चल समारोह निकाला जिसमें कानुन व्यवस्था एवं शांति और सौहार्द पूर्ण वातावरण में नगर में डोल ग्यारस मनें इसके लिए नायब तहसीलदार नवीन सतरोले, थाना प्रभारी राधेश्याम दांगी, मुख्य नगर पालिका अधिकारी कमलसिंह परमार अपनी पुरी टीम को लेकर साथ में थे।