कुकडेश्वर। नगर के चौधरी मोहल्ले में स्थित श्री वीर खेड़ापति हनुमान मंदिर एवं श्री राम मंदिर के साथ ही श्री सिद्धिविनायक गणेश मंदिर पर गणेश चतुर्थी को मिट्टी के गणेश की प्रतिमा स्थापित कर सिद्धिविनायक गणेश उत्सव समिति चौधरी मोहल्ला के सदस्यों द्वारा सामाजिक समरसता का संदेश देते हुए नित्य रात्रि को श्री गणेश जी की पुजा अर्चना और महाआरती की जा रही है। ज्ञात हो चौधरी मोहल्ले में सभी समाज के लोगों द्वारा मिलकर धार्मिक त्योहार मनाया जाते हैं किसी कड़ी में दस दिवसीय श्री गणेश उत्सव पर भी श्री गणेश की महा आरती नित्य पूजा अर्चना के साथ नगर के प्रतिष्ठित व्यक्तियों को आमंत्रित कर अतिथियों द्वारा आरती करवाई जा रही है। इसी प्रकार चौधरी मोहल्ले में श्री खेड़ापति वीर हनुमान मंदिर पर भी नित्य पूजा अर्चना व प्रति मंगलवार को महाआरती होती है।