logo

खबर-भगवान लक्ष्मण दरबार के मंदिर में लगाया छप्पन भोग

कुकडेश्वर। नगर के सदर बाजार स्थित भट्ट समाज के भगवान लक्ष्मण मंदिर पर दस दिवसीय गणेश उत्सव के तहत नित्य आरती व धार्मिक आयोजन किये जा रहें इसी के तहत राधा अष्टमी पर भटवाड़ा मोहल्ला बाल गणेश उत्सव समिति के बालकों द्वारा छप्पन भोग लगा कर भगवान लक्ष्मण दरबार व श्री गणेश की महाआरती कर प्रसाद वितरण किया गया नगर में एक मात्र लक्ष्मण मंदिर अति प्राचीन चमत्कारी है यहां मंदिर पर गणेश चतुर्थी से श्री गणेश स्थापना कर नित्य आरती के साथ भजन कीर्तन का आयोजन किया जा रहा हैं।

Top