कुकडेश्वर। भाद्रपद शुक्ल चतुर्थी को प्रथम पूज्य श्री गणेश के जन्मोत्सव गणेश चतुर्थी के रूप में मनाया जाता है इस बार 7 सितंबर शनिवार को गणेश चतुर्थी बड़ी आस्था और श्रद्धा के साथ घर-घर मनाई जाएगी इसी के साथ चौराहा चौराहा एवं गणेश मंदिरों पर प्रातः से पूजा अर्चना अभिषेक के साथ 10 दिवसी गणेश उत्सव का शुभारंभ प्रथम पूज्य श्री गणपति बप्पा की स्थापना के साथ प्रारंभ होगा। नगर के खेड़ापति श्री गणेश मंदिर हनुमंतिया रोड पर प्रातः अभिषेक पूजन चोला हवन के साथ सांय काल महा आरती के साथ प्रसाद वितरण कर 10 दिवसीय गणेश उत्सव श्री खेड़ा खेड़ापति गणेश उत्सव समिति द्वारा प्रारंभ किया जाएगा। इसी क्रम में नीम चौक के राजा श्री गणेश मंदिर, चंपा चौक श्री गणेश मंदिर एवं नगर के विभिन्न सामाजिक संस्था क्लब द्वारा चौराहा चौराहा पर श्री गणपति की स्थापना के साथ गणेश उत्सव प्रारंभ होगा वहीं घर घर पर भी गणपति की पूजा अर्चना एवं व्रत रख कर विध्न विनाशक प्रथम पूज्य रिद्धि सिद्धि के दाता श्री गणेश का पुजन कर दस दिवसीय आराधना प्रारंभ होगी।