कुकडेश्वर। नगर और आसपास के गांवों में बाबा रामदेव का जन्म कल्याणक महोत्सव जगह जगह राम रसोड़े लगा कर नित्य भण्डारों पर भजन कीर्तन और बाबा रामदेव यात्रियों को भोजन प्रसादी करवा कर भादवा सुदी बीज को प्रातः हवन पूजन महाआरती कर भोजन भंडारे प्रसाद वितरण हुए इसी प्रकार नगर एवं गांवों में बाबा रामदेव का चल समारोह निकाला गया एवं भजन कीर्तन का आयोजन हुआ मिली जानकारी अनुसार नगर में कुकडेश्वर मनासा रोड़ मंगल वाटिका के पास, फुलपुरा हनुमान मंदिर,नाके के पास हनुमान मंदिर, ढोढर, दुदीखेडा, आमद, रगसपुरिया, भदाना, टामोटी आदि जगहों पर यहा चल रहें भण्डारों राम रसोड़े का समापन हुआ एवं जगह जगह बाबा रामदेव का जन्म दिन भादवी बीज के रूप में बड़ी आस्था और श्रद्धा के साथ मनायी गयी।