कुकड़ेश्वर। नगर के अति प्राचीन प्रसिद्ध भगवान श्री खेड़ापति गणेश मंदिर हनुमंतिया रोड़ पर स्थित होकर प्रथम पुज्य हैं। उक्त मंदिर पर खेड़ा पति गणेश मंदिर समिति का गठन किया गया। जिसमें दस दिवसीय श्री गणेश उत्सव मनाया जाना तय हुआ। गणेश चतुर्थी पर्व जन सहयोग से मनाने हेतु तैयारियां चल रही प्रारंभ कर समिति का गठन किया गया जिसमें अध्यक्ष विजेश माली को बनाया गया 7 सितंबर को समिति के सभी सदस्यों की उपस्थिति मे प्रथम पूजनीय भगवान गणेश जी की शुभ मुहूर्त में पुजा,अभिषेक, चोला महाआरती कर दस दिवसीय पर्व का श्री गणेश किया जाएगा। जिसमें नगर के सैकड़ो भक्तों की उपस्थिति में महाआरती कर प्रसाद का वितरण किया जाएगा। उक्त मंदिर पर व्यवस्थापक समिति में लगभग पचास सदस्यों को लिया गया। उक्त आयोजन में सभी धर्मावलंबी तन मन धन से सहयोग प्रदान करें।दस दिवसीय आयोजन में भजन कीर्तन के अलावा सुंदरकांड 56 भोग झांकी नित्य महाआरती 7 सितंबर से 16 सितंबर तक होंगे समापन के अवसर पर भव्य भंडारे का आयोजन किया जाएगा आयोजन को लेकर भक्तों में अपार उत्साह है नगर के मेन रोड से मंदिर मार्ग तक लाईट डेकोरेशन एवं मंदिर परिसर पर भव्य सजावट की जा रही है।