logo

खबर-त्याग,तप,तपस्या के साथ नित्य जैन समाज धर्म आराधना में लग जाएगा,पढ़ें मनोज खाबिया की रिपोर्ट

कुकडेश्वर। जैन समाज के पर्वाधिराज पयुषर्ण पर्व 31 अगस्त शनिवार से प्रारंभ हो रहे हैं। मूर्ति पूजा के द्वारा 31अगस्त से पयुषर्ण पर्व पर धर्म आराधना प्रारंभ होगी। वही स्थानकवासी जैन समाज द्वारा 1 सितंबर से  पयुषर्ण पर्व की आराधना प्रारंभ की जाएगी। श्री कुकडेश्वर पार्श्वनाथ तीर्थ धाम पर मूर्ति पूजक संघ द्वारा नित्य प्रातः से प्रभु का अभिषेक नवअंग पूजन व स्वाध्याय बंधुओं द्वारा प्रवचन के साथ ही स्नातक पूजन भगवान की अंगी रचना प्रतिक्रमण आरती भक्ति आदि आयोजन के साथ नित्य धर्माराधना होगी। वहीं स्थानक वासी जैन श्री संघ द्वारा1 सितंबर से पयुषर्ण पर्व पर स्वाध्याय बंधुओं द्वारा आठ दिवसीय दिवसीय धर्म आराधना करवायी जाएगी। जिसमें प्रातः प्रार्थना, शास्त्र वाचन प्रवचन ज्ञान चर्चा सामायिक प्रतिक्रमण एवं त्याग तप तपस्या के साथ नित्य जैन समाज धर्म आराधना में लग जाएगा।

Top