रामपुरा। नगर में कृष्ण जन्मोत्सव समिति के तत्वाधान मे जन्माष्टमी पर्व पर लालबाग मे मटकी फोड़ का आयोजन किया गया थाजिसमे करीब सात टीमों ने भाग लिया परन्तु एक भी टीम मटकी फोड़ने मे असफल रही जिस पर समिति ने निर्णय लिया की मटकी फोड़ का आयोजनअगले दिन पर रखा जाये। अगले दिन कन्हैयो की टोली फिर से मटकी फोड़ने के लिये लालबाग पहुंची ओर पहली टोली यादव ग्रुप कुशलपुरा के द्वारा मटकी फोड़ने का प्रयास सफल रहा जैसे ही मटकी फूटी पूरा लालबाग आलकी के पालकी जय कन्हैयालाल की से गूंज उठा। समिति के द्वारा यादव ग्रुप कुशलपुरा को इनाम स्वरूप 9540/- रूपए नगद एवं 5 किलो गुलाब जामुन व 27 किलो दूध समिति को इनाम स्वरूप दिया गया।