कुकडेश्वर। मध्य प्रदेश-शासन के निर्देशानुसार शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कुकडेश्वर में जन्माष्टमी पर्व महोत्सव के रूप में मनाया गया। कक्षा 6 से 12 तक के विद्यार्थियों को दो ग्रुप में बाटा गया। जूनियर 6 से 8 तथा सीनियर ग्रुप 9 से 12 जूनियर ग्रुप में श्रेष्ठ कृष्ण की वेशभूषा और प्रदर्शन करने वालो में ममता कैलाश प्रथम स्थान पर तथा प्रिया लालचंद द्वितीय स्थान पर रही ।इसी तरह राधा के लिए प्रथम कृतिका प्रदीप बूंदीवाल तथा द्वितीय चंदा उदयलाल का चयन किया गया। इसी तरह सीनियर ग्रुप में कृष्ण के लिए प्रथम सिमरन गोपाल दास तथा द्वितीय भावना तरूण का चयन किया गया।कार्यक्रम में नृत्य की प्रस्तुति देने पर प्रथम ममता कैलाश तथा साथियों का चयन किया गया। और द्वितीय स्थान पर इशिता सुरेश तथा साथी चुने गए। सीनियर ग्रुप में नृत्य की प्रस्तुति में सिमरन और कनक का चयन किया गया। शाला के शिक्षक शिक्षिकाओं ने भी अपनी प्रभावी प्रस्तुति दी। दिनेश मालवीय, हेमंत लोहार गायत्री पोरवाल एवं श्रीमती ज्योति चौधरी ने गीतों की प्रस्तुत दी। कार्यक्रम का संचालन भंवर लाल मालवीय ने किया आभार प्राचार्य दिनेश राठौर ने माना।