logo

खबर-सांवलिया सेठ मंदिर से पैदल यात्रा पर निकले नगर के युवा, पढ़े मनोज खाबिया की रिपोर्ट

कुकडेश्वर। श्री सहस्त्र मुखेश्वर महादेव की पावन नगरी के युवा साथी विश्व शांति सुखी समृद्धी और आरोग्यता की कामना को लेकर नगर के बस स्टैंड स्थित श्री सांवलिया सेठ मंदिर से पैदल यात्रा के रूप में सांवलिया सेठ मंडफिया के लिए निकले पैदल यात्रियों का कारवां बस स्टैंड से बैण्ड बाजों ढोल ढमाको के साथ निकाला। जिनका भव्य स्वागत बस स्टैंड पर नपा अध्यक्ष उर्मिला महेंद्र पटवा, समाज सेवी उज्जवल पटवा एवं कई जनप्रतिनिधि पार्षद राजनेताओं ने किया पैदल यात्रियों में समाज सेवी, भाजपा कार्यकर्ता, पार्षद व जनप्रतिनिधि, व्यापारी आदि करीबन दो दर्जन युवा साथी  पैदल यात्रा में शामिल होकर सांवरिया सेठ के लिए निकले पैदल यात्रियों का जगह-जगह भव्य स्वागत किया गया।

Top