logo

खबर-श्री कृष्ण जन्माष्टमी मनी नगर में आस्था और श्रद्धा के साथ जगह जगह मटकी फोड़ का हुआ आयोजन

कुकडेश्वर। श्री सहस्त्र मुखेश्वर महादेव की पावन नगरी में श्री कृष्ण जन्माष्टमी बड़ी आस्था और श्रद्धा के साथ धूमधाम पूर्वक मनाई गयी।नगर के सभी मंदिरों व कई चौराहा पर श्री कृष्णा की झांकी एवं मटकी फोड़ के आयोजन हुए नगर के सबसे बड़े समाज चंद्रवंशी खाती पटेल समाज के  श्री राम मंदिर, नयापुरा चारभुजा नाथ मंदिर पर पूजा अर्चना भजन कीर्तन व आकर्षक साज सज्जा के साथ साथ मटकी फोड़ा आयोजन किया गया। इसी प्रकार सूर्यवंशी कुमरावत तंबोली समाज के श्री लक्ष्मीनाथ मंदिर पर कृष्ण जन्माष्टमी की कथा व पूजा अर्चना महा आरती के साथ तमोली समाज नव युवक मंडल द्वारा नारियल फेंकों मटकी फोड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसी प्रकार ब्राह्मण मंदिर, श्री लक्ष्मीनाथ गडिया मंदिर पर भी आकर्षक साज सज्जा के साथ महिला कीर्तन व महा आरती व पंजेरी प्रसाद वितरण हुआ, बस स्टैंड स्थित सांवलिया सेठ मंदिर, श्री  चारभुजा नाथ पटवारीयों के मंदिर, माली समाज श्री राम मंदिर, कुशवाहा समाज एवं लाल बाई फुल बाई मंदिर पर आंखों पर पट्टी बांध मटकी फोड़ आयोजन किया नगर के सभी मंदिरों पर आकर्षक विद्युत साज सज्जा के साथ कई जगह कृष्णा संजो प्रतियोगिता एवं मटकी फोड़ प्रतियोगिता के साथ श्री कृष्ण जन्माष्टमी मनाई गयी। इसी प्रकार नगर के श्री सहस्त्र मुखेश्वर महादेव का भी आकर्षक श्रृंगार किया गया।नगर के सभी मंदिरों पर रात्रि में महाआरती कर कृष्ण जन्म उत्सव मनाया व धने से बनी पंजेरी का प्रसाद वितरण किया गया। नगर के सभी गली मोहल्लों,शासकीय अर्ध शासकीय स्कूलों में विभिन्न कृष्ण सजो, मटकी फोड़ आदि प्रतियोगिता के साथ श्री कृष्ण जन्माष्टमी मनी।नगर प्रशासन ने सभी प्रकार की माकुम व्यवस्थाएं रखी वहीं महिलाओं व पुरुषों ने भी जन्माष्टमी आस्था और श्रद्धा के साथ मनायी।

Top