logo

खबर-शा बा उ मा वि प्रांगण में श्री कृष्ण जन्माष्टमी मनायी गयी

कुकडेश्वर। मध्य प्रदेश शासन के आदेशानुसार श्री कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव के रुप में शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कुकड़ेश्वर में श्री कृष्ण जन्माष्टमी मनायी गयी।जिसमें मटकी फोड़ कार्यक्रम और सुदामा कृष्ण मिलन के साथ अन्य गतिविधियां हुई। कार्य क्रम में छात्रों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया।सर्व प्रथम स्कुल प्राचार्य दिलीप ग्वाला द्वारा मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित कर किया स्मिता पाटीदार ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत की। छात्रों ने कृष्णा सुदामा मिलन के गीत पर शानदार प्रस्तुति दी। मटकी फोड़ प्रतियोगिता के विजेता तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति पर छात्रों को शिक्षीका श्रीमती सुनीता श्रीमाल एवम श्रीमती प्रतिभा कोठरी द्वारा नगद पुरस्कार राशि प्रदान की अंत में सभी विद्यार्थियों को फलाहारी प्रसाद वितरित किया गया।

Top