कुकडेश्वर। नगर में कुशवाहा समाज द्वारा अपनेआराध्य देव लव कुश भगवान की जन्म जयंती धूमधाम पूर्वक मनायीं।कुशवाहा समाज के तत्वावधान में बस स्टैंड स्थित लालबाई फूलबाई मंदिर से बैंड बाजों ढोल ढमाको डीजे के साथ भव्य चल समारोह निकाला गया। जिसमें भगवान श्री राम की वैवाडी़, एवं लव कुश की बग्गी में आर्कषक झांकी के साथ बड़ी संख्या में महिला पुरुष व युवा युवतियां बच्चे नाचते गाते साथ में चल रहे थे। लाल बाई फुलबाई मंदिर से चल समारोह प्रारंभ हुआ जो ब्राह्मण मोहल्ला, लोहार मोहल्ला, जैन मंदिर, खाती पटेल समाज मंदिर चौक से चंपा चौक होते हुए रंगारा मंदिर से तमोली चौक, सदर बाजार, नीम चौक से पटवा चौक होते हुए भटवारा चौक मुखर्जी चौक से बस होते हुए चल समारोह लालबाई फूलबाई मंदिर पहुंचा इस बीच जुलुस का जगह-जगह आमजनों ने स्वागत किया एवं भगवान की पूजा अर्चना की लालबाई फूलबाई मंदिर पर जुलुस का समापन भगवान के वैवाड़ की महा आरती कर प्रसाद वितरण के साथ हुआ कुशवाहा समाज के आराध्य देव लव कुश भगवान के जन्मोत्सव को प्रतिवर्ष समाज द्वारा धूमधाम से मनाया जाता है इस वर्ष भी बड़ी आस्था और श्रद्धा के साथ बड़े हर्षोल्लास मय वातावरण में लव कुश जयंती मनाई गई।