logo

खबर-उदा खेड़ा हनुमान मंदिर के साथ अब कल्प वृक्ष के दर्शन का लाभ भी मिलने लगा

कुकडेश्वर। समीपस्थ उदा खेड़ा में हनुमान मंदिर हैं जो नई आबादी से 5 से 7 किलोमीटर दुरी पर अति प्राचीन और चमत्कारी हनुमान मंदिर जो की उदा खेड़ा गांव जो की अब नहीं होने से उक्त स्थल पर अब हनुमान मंदिर को उदा खेड़ा हनुमान के नाम से जाना पहचाने जाने लगा है। श्री बाबाजी महाराज यहां आये भक्तों को मन वांछित फल देने वाले होकर सभी मनोरथ पुरे करते हैं। श्री वीर हनुमान मंदिर पर हनुमान भक्तों द्वारा कुछ वर्षो यहां पर कल्प वृक्ष लगाया था जो आज विशाल रुप लेकर दर्शन करने योग्य बन गया है। नई आबादी से लगे हुए उदा खेड़ा हनुमान मंदिर पर नित्य  दर्शनार्थी आते हैं एवं मंगलवार को विशेष भीड़ भी रहती हैं। उदा खेड़ा हनुमान मंदिर बड़ा है मनमोहन होकर अद्भुत चमत्कारिक स्थल है इस स्थल की महिमा अब दिनों दिन बढ़ती जा रही हैं क्यों कि हनुमान जी के दर्शन के साथ-साथ अब तो कल्पवृक्ष के भी दर्शन होने लगे हैं। उक्त जानकारी विष्णु चौधरी ने देते हुए बताया कि मंदिर पर रख रखाव के लिए उदा खेड़ा मंदिर समिति बनी हुए हैं। जो दिनों दिन मंदिर के विकास कार्य में लगी हुई है प्रत्येक मंगलवार को हनुमान जी का आकर्षक चोला चढ़ाया जाता है मंगलवार को पूजा अर्चना एवं महा आरती भी होती हैं।

Top