logo

खबर-श्रावण का आखरी सोमवार रक्षा बंधन के साथ मनेगा शिवालयों पर उमड़ेगी भीड़

कुकडेश्वर। श्रावण माह का आखरी पर प्रातः से हर शिवालयों पर आस्था और श्रद्धा का जन सैलाब उमड़ा। इस बार  श्रावण मास की पुर्णिमा रक्षाबंधन के साथ अंतिम सोमवार को आस्था और श्रद्धा के साथ भाई बहन के पवित्र रिश्तों के साथ मनेगी वहीं हर शिवालयों पर  भोलेश्वर के प्रिय मास  श्रावण के सोमवार को प्रातः से देर रात तक श्रद्धालुओं की कतार नगर के राजाधिराज श्री सहस्त्र मुखेश्वर महादेव मंदिर पर प्रातः से रुद्राभिषेक के लिए लंबी कतारें लगी यह क्रम दोपहर 3 बजे तक चला तत्पश्चात महादेव का आकर्षक श्रृंगार एवं सांय काल महा आरती के साथ पूरे दिन प्रसाद वितरण का दौर चलता रहेगा।इसी क्रम में नगर के तमोली चौक स्थित पशुपतिनाथ शिव दरबार मंदिर, जैन मंदिर के समीप पिपलेश्वर महादेव मंदिर, ब्राह्मण मोहल्ले स्थित अमरेश्वर महादेव मंदिर, भटवाड़ा मोहल्ला नागेश्वर महादेव मंदिर के साथ ही समीपस्थ जूना पानी औकारेश्वर मंशापूर्ण महादेव मंदिर,हतुनिया महादेव मंदिर,वारह बाब जी आदि शिव मंदिरों पर विशेष भीड़ पुरे दिन जगह-जगह अभिषेक पुजा अर्चना प्रसाद वितरण होगा। रक्षाबंधन पर्व भी पुरी श्रृद्धा के साथ मनेगा इस बार प्रातः से भद्रा योग होने से 1 बजे से रात्रि 9 बजे तक रक्षा बंधन मनाया जायेगा।

Top