logo

खबर-शाही सवारी को लेकर वाहन रैली निकाली नगर में

कुकडेश्वर। श्री सहस्त्र मुखेश्वर  महादेव की पावन नगरी में सावन माह के चतुर्थ सोमवार को हर हर्ष शिवालय मंदिरों पर आकर्षक विद्युत  साज सज्जा के साथ श्रावण का चौथा सोमवार आस्था और श्रद्धा के साथ मनाया जाएगा। वही नगर के सभी शिवालयों पर प्रातः से पुजा अर्चना चलती रहेगी। श्री सहस्त्र मुखेश्वर महादेव की प्रति वर्षानुसार निकलने वाली शाही सवारी भव्याति भव्य रूप से निकलेगी। रविवार को शाही सवारी को लेकर सांय विशाल वाहन रैली श्री सहस्त्र मुखेश्वर महादेव से बैंड बाजे ढोल ढमाको के साथ निकली जो नगर के मुख्य मार्ग से हर हर महादेव बोल बम ओम नमः शिवाय के नारों के साथ निकली एवं कल शाही सवारी में सभी से अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित रह कर भव्यातिभव्य रुप देने का अनुरोध श्रावण उत्सव मंडल के द्वारा किया गया।

Top