कुकडेश्वर। समीपस्थ ग्राम भाट खेड़ी के महिला पुरुष, युवा बड़ी संख्या में भाट खेड़ी शिव मंदिर से कांवड़ यात्रा लेकर बैंड बाजों ढोल धमाका के साथ बोल बम हर हर महादेव के जय घोष से बड़ी संख्या में महिला पुरुष पैदल कावड़ लेकर शनिवार को प्रातः निकले जो नगर में मुख्य मार्ग से होते हुए श्री सहस्त्र मुखेश्वर महादेव मंदिर पहुंच कर महादेव की पुजा अर्चना कर कांवड़ जल से भोले नाथ का जलाभिषेक किया।