logo

खबर-सोमवार को नगर के राजाधिराज नगर भ्रमण करेंगे शाही ठाठ बाठ से

कुकडेश्वर। श्री सहस्त्र मुखेश्वर महादेव की भव्याति भव्य शाही सवारी अपने पूरे लाव लश्कर के साथ सोमवार को राजाधिराज श्री सहस्त्र मुखेश्वर महादेव अपनी  नगर की प्रजा का हाल जानने निकलेंगे। श्रावण उत्सव मंडल के तत्वदान में प्रतिर्षानुसार इस वर्ष भी जन सहयोग से राजाधिराज भुत भावन भोलेश्वर श्री सहस्त्र मुखेश्वर महादेव की शाही सवारी का आयोजन नगर में बड़ी आस्था और श्रद्धा के साथ मनाया जाता है।नगरा धिपति श्री सहस्त्र मुखेश्वर महादेव मंदिर पर प्रातः सामूहिक भव्य शाही रुद्राभिषेक होगा तत्पश्चात प्रातः 10:00 बजे बैंड बाजों ढोल ढमाको  अखाड़ों एवं नाना प्रकार के सॉन्ग धारी के साथ ही इस बार शाही सवारी में भगोरिया नृत्य एवं खोड़ाखाची नृत्य अखाड़ा युवा वाहिनी की टोली लेजीम ताशे गरबा नृत्य करते हुए भोलेनाथ की भव्य शाही सवारी का नगर भ्रमण प्रातः 10:00 बजे महादेव मंदिर से प्रारंभ होकर तलाब पाल से रंगरा मंदिर धोबी मोहल्ला से तमोली चौक से होते हुए तमोली समाज  लक्ष्मीनाथ मंदिर पहुंचेंगे जहां महादेव की पालकी मंगलनाथ के पालकी एवं प्रथम पूज्य श्री गणेश की महा आरती होगी यहां से अपने पूरे लाव लश्कर के साथ राजाधिराज तमोली चौक होते हुए नीम चौक नीम चौक से सदर बाजार भटवारा मोहल्ला मंदिर, नागेश्वर मंदिर,लक्ष्मण मंदिर पर आरती के साथ मुखर्जी चौक पहुंचेंगे जहां आयोजनों के साथ यहां से शाही सवारी सांवलिया सेठ मंदिर पहुंचेगी सांवरिया सेठ से बस स्टैंड पर  सवारी का विश्राम होगा यहां पर नगर परिषद द्वारा भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन एवं अखाड़े आदि करतबों के साथ जगह-जगह शाही सवारी का स्वागत व भोलेनाथ की पूजा अर्चना आरती एवं शाही सवारी में आए भक्तों शिव भक्तों के जलपान के साथ ही फरियाली चाय दूध की व्यवस्था भी कई भक्तों द्वारा स्टाल लगाकर की जाएगी। बस स्टैंड से शाही सवारी अपने पूरे लाव लश्कर के साथ शाही बारात में तब्दील होकर लालबाई फूलबाई से पार्वती मंदिर पहुंचेगी जहां पर शिव पार्वती मिलन के साथ भोलेनाथ के साथ मां पार्वती की पालकी  साथ होगी  सवारी यहां से काछी माली मंदिर होते हुए ब्राह्मण मोहल्ला अमृरेश्वर मंदिर सारस्वत ब्राह्मण मंदिर पर आरती के बाद लोहार मोहल्ले होते हुए गढ़िया मंदिर लक्ष्मीनाथ मंदिर जैन मंदिर से चंद्रवंशी खाती पटेल समाज के श्री राम मंदिर पहुंचेगी जहां पर आरती यहां से शाही सवारी चंपा चौक सत्यनारायण मंदिर होते हुए रंगरा मंदिर चौक श्री सहस्त्र मुखेश्वर महादेव मंदिर पहुंचेगी जहां पर शाही महा आरती होगी श्री सहस्त्र मुखेश्वर महादेव मंदिर पर पुरे दिन प्रसाद वितरण व भोजन भंडारा चलेगा। शाही सवारी को लेकर नगर में उत्साह उमंग होने के साथ श्रावण  उत्सव मंडल द्वारा पूरे नगर को भगवा कर दुल्हन की तरह सजाया गया जगह-जगह झंडा बैनल तोरण द्वार आदि से पूरे कुकडेश्वर को शिव नगरी बना दिया एवं शाही सवारी की सभी तैयारी भव्यता देने के साथ ही श्रावण उत्सव मंडल द्वारा नगर एवं क्षेत्र की जनता से 12 अगस्त 2024 सावन के चौथे सोमवार को अधिकाधिक अश संख्या में साथ रह कर  भोलेनाथ के दर्शनों के साथ शाही सवारी को भव्यता प्रदान करें।

Top