logo

खबर-शाही सवारी को लेकर भव्य वाहन रैली रविवार को, पढ़े मनोज खाबिया की रिपोर्ट

कुकडेश्वर। श्री सहस्त्र मुखेश्वर महादेव की भव्य शाही सवारी सोमवार को निकलेगी इसको लेकर श्री सहस्त्र मुखेश्वर महादेव से विशाल वाहन रैली का आयोजन श्रावण उत्सव मंडल के तत्वाधान में किया जा रहा हैं। वाहन रैली श्री सहस्त्र मुखेश्वर महादेव मंदिर प्रांगण से 11 अगस्त 2024 रविवार को सायं 4:00 बजे निकलेगी नगर के सभी भोले भक्त आमजन अपने वाहन लेकर श्री सहस्त्र मुखेश्वर महादेव मंदिर पहुंचे एवं वाहन रैली को भव्यता के साथ ही 12 अगस्त को शाही सवारी में आधिकारिक संख्या में उपस्थित रहकर सहयोग प्रदान करें‌।

Top