कुकडेश्वर। आमद रोड़ स्थित श्री जूना खाकर देव मंदिर पर प्रति वर्ष अनुसार इस बार भी श्री नाग देवता का प्रातः अभिषेक पूजा अर्चना आरती नाग देवता की सवारी वैवाण जुलूस के साथ निकाला।खाकर देव जी के पांडा श्री मथुरा लाल जी बिलोदीया के सानिध्य में खाकर देव मंदिर पर प्रातः से श्रद्धालुओं का आना-जाना लगा रहा पूरे दिन पूजा अर्चना भजन कीर्तन का आयोजन हुआ जहां प्रसाद वितरण चलती रही एवं रात्रि को भजन संध्या रखी गयी नगर एवं आसपास से सैकड़ो धर्मावलंबी जूना शैषा अवतार मंदिर पर आकर दर्शन व प्रसाद का लाभ लीया।