logo

खबर-नया शैषा अवतार मंदिर की निकलेगी रथयात्रा, पढ़े मनोज खाबिया की रिपोर्ट

कुकडेश्वर। नगर में प्रतिवर्षानुसार इस बार भी जन सहयोग से पड़दा दरवाजा स्थित अति प्राचीन चमत्कारी श्री नया शैषा अवतार मंदिर पर बड़ी आस्था और श्रद्धा के साथ धूमधाम पूर्वक नाग पंचमी का पर्व शुक्रवार को मनाया जाएगा। उक्त जानकारी पंडाजी रामसिंह मालवीय ने देते हुए बताया कि खड़ावदा रोड़ स्थित पड़दा दरवाजे के यहां नया शैषा अवतार मंदिर पर प्रातः रुद्राभिषेक पुजन, बांबी पुजन, हवन, आरती के साथ चौकी भजन कीर्तन एवं दोपहर 2 बजे से भव्य रथ यात्रा बैंड बाजों ढोल ढमाको व नाना स्वांग धारियों के साथ शैषा अवतार को रथ में विराजित कर जुलूस के रूप में निकली जाएगी। जुलूस मंदिर से प्रारंभ होकर सर्वप्रथम श्री सहस्त्र मुखेश्वर महादेव मंदिर पहुंचेगी यहां से रंगरा मंदिर से तमोली चौक होते हुए तमोली समाज के श्री लक्ष्मीनाथ मंदिर से चौक पर होती हुई सदर बाजार, नीम चौक होते हुए भटवाड़ा नागेश्वर मंदिर, लक्ष्मण मंदिर से मुखर्जी चौक होते हुए सांवरिया जी मंदिर से बस स्टैंड पहुंचेगी। बस स्टैंड से जुलूस लालबाई फूलबाई मंदिर, पार्वती मंदिर से नयापुरा होते हुए ब्राह्मण मंदिर लोहार मोहल्ला गढ़िया मंदिर से खाती पटेल समाज के श्री राम मंदिर से मालवीय मंदिर चौक से होते हुए शैषा अवतार मंदिर पहुंचेगी। जहां पर शाही महा आरती व प्रसाद वितरण के साथ ही रात्रि को भजन संध्या होगी सभी धर्मावलंबी जुलूस में उपस्थित रहकर दर्शनों व अन्य धार्मिक कार्यक्रमों का लाभ लेवें।

Top