logo

खबर-सहस्त्र मुखेश्वर महादेव मंदिर के दान पात्र से 66545 रुपये की राशि निकली

कुकड़ेश्वर। नीमच जिला कलेक्टर श्री दिनेश जैन के आदेशानुसार प्रबंधक व्यवस्थापक समिति के द्वारा समिति के मनासा एसडीएम पवन बारिया के निर्देशन में  नायब तहसीलदार नवीन सत्रोले कुकड़ेश्वर थाना प्रभारी की टीम गिरदावर रामदयाल शर्मा, हल्का पटवारी प्रवीण कुमावत, वसुली पटेल राजू पटेल, नगर परिषद कर्मचारी  सुरेश खाती पटेल, रमेश मोदी, कोटवार बंसीलाल खींची, कारू लाल खींची, रिंकु कछावा, पुजारी कैलाश गीर गोस्वामी एवं सुरेश माली ने  दान पत्र खोल कर राशि गठना की जिसमें दिनांक 6 अगस्त 2024 मंगलवार को निकली राशि 66545 रुपए प्राप्त हुए उक्त राशि को सहस्त्र मुखेश्वर महादेव जी के मंदिर खाते में जमा की गयी।

Top