कुकडेश्वर। श्री सहस्त्र मुखेश्वर महादेव की पावन नगरी के युवा शिव भक्त उज्जैन महाकाल से कांवड़ लेकर पैदल जगह जगह दर्शन लाभ लेते हुए बोल बम ऊं नमः शिवाय की धुन से नाचते गाते हुए सोमवार को ढंढेडी चारभुजा नाथ पहुंचे यहां से कई महिला व युवतियां इन कांवड़ियों के साथ कांवड़ लेकर कुकडेश्वर पंहुचे कांवड़ियों का स्वागत मंगल वाटिका पर किया एवं बैण्ड बाजों ढोल ढमाको से नगर के मुख्य मार्ग से होते हुए श्री सहस्त्र मुखेश्वर महादेव पहुंचे जहां पर भोलेनाथ का जलाभिषेक किया नगर में कांवड़ यात्रा का जगह-जगह स्वागत किया गया। उक्त युवा को कुकडेश्वर से उज्जैन के राजा महाकाल की पुजा अर्चना कर बोल बम हर हर महादेव के जय घोष के साथ पैदल कांवड़ यात्रा प्रारंभ की थी।