logo

खबर-श्रावण के तृतीय सोमवार पर हर शिवालयों पर उमड़ा आस्था और श्रद्धा का जन सैलाब

कुकडेश्वर। आज श्रावण माह के तृतीय  सोमवार प्रातः से हर शिवालयों पर आस्था और श्रद्धा का जन सैलाब उमड़ा। इस बार  श्रावण प्रारंभ होते ही इन्द्र देव भी प्रसन्न होकर अच्छी बारिश होने से भोलेश्वर का जलाभिषेक कर सभी  नदी,नालें,तालाब भर जाने से सोमवार को शिव मंदिरों पर अत्यधिक भीड़ रही। श्रावण के सोमवार को प्रातः से देर रात तक श्रद्धालुओं की कतार नगर के राजाधिराज श्री सहस्त्र मुखेश्वर महादेव मंदिर पर प्रातः से रुद्राभिषेक के लिए लंबी कतारें लगी यह क्रम दोपहर 3:00 बजे तक चला तत्पश्चात महादेव का आकर्षक श्रृंगार एवं सांय काल महा आरती के साथ पूरे दिन प्रसाद वितरण का दौर चलता रहा वहीं दुर दराज से अलग अगल जत्थों में कांवड़ियों ने कांवड़ लाकर भी जलाभिषेक किया। श्रावण में महादेव का तालाब लबालब भर जाने से महादेव मंदिर बड़ा ही मनोहारी नजर आ रहा वहीं आकर्षक विद्युत व डेकोरेशन से साज सज्जा की गयी व पैदल  मार्ग पर लाईट व्यवस्था सराहनीय पहल रही नगर परिषद की।इसी क्रम में नगर के तमोली चौक स्थित पशुपतिनाथ शिव दरबार मंदिर, जैन मंदिर के समीप पिपलेश्वर महादेव मंदिर, ब्राह्मण मोहल्ले स्थित अमरेश्वर महादेव मंदिर, भटवाड़ा मोहल्ला नागेश्वर महादेव मंदिर के साथ ही समीपस्थ जूना पानी औकारेश्वर मंशापूर्ण महादेव मंदिर,हतुनिया महादेव मंदिर,वारह बाब जी आदि शिव मंदिरों पर विशेष भीड़ रही पुरे दिन जगह-जगह अभिषेक पुजा अर्चना प्रसाद वितरण चलता रहा। श्रावण माह के प्रारंभ से ही हर शिवालयों को आकर्षक विद्युत साज सज्जा से सजाया गया। वहीं हर शिवालय ओम नमः शिवाय हर हर महादेव की गुंज से गुंजायमान हो उठें।नगर प्रशासन,पुलिस प्रशासन की भी माकुम व्यवस्था रही।

Top