logo

खबर-रिमझिम बारिश के बीच धुमधाम से मनी हरियाली अमावस्या

कुकडेश्वर। नगर एवं अंचल में हरियाली अमावस्या बड़ी आस्था और श्रद्धा के साथ रिमझिम बारिश के बीच धूमधाम से मनी। हरियाली अमावस्या पर प्रातः से बस स्टैंड एवं मुख्य बाजारों में मालपुओं की दुकानें सजी एवं बरसते पानी में मालपुओं की बिक्री अच्छी हुई इसी क्रम में श्री सहस्त्र मुखेश्वर महादेव मंदिर पर भी प्रातः से श्रद्धालुओं का आना जाना लगा रहा। वही नगर की खेड़ा देवी मां आदि शक्ति भवानी माता मंदिर पर भी रुद्राभिषेक हुआ आकर्षक श्रृंगार चोला पुजा अर्चना के साथ महाआरती हुई। इसी क्रम में महादेव मार्ग से लगे अति प्राचीन व चमत्कारिक स्थल 1008 श्री देवनाथ जी महाराज की जीवित समाधि स्थल आण आश्रम पर संत श्री राजनाथ जी के सानिध्य में हरियाली अमावस्या को आस्था और श्रद्धा के साथ उत्साह और उमंग से मनाया। प्रातः श्री देवनाथ जी की समाधि पर अभिषेक पूजा अर्चना व मालपुओं का भोग लगा कर महाआरती की गयी श्री जूना शेषा अवतार मंदिर फुलपुरा हनुमान मंदिर श्री चारभुजा ढंढेरी चारभुजा मंदिर वाराह बाबजी मंदिर चोरों के चारभुजा आमन के गोरा जी आदि स्थलों पर श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रही व पिकनिक मानने रिमझिम बारिश में हरियाली का आनंद लेने घर से बाहर निकले। घर-घर मालपुओं का आनंद लोगों ने लिया इसी तरह अमावस्या से रामदेव जाने वाले यात्रियों के लिए भंडारे प्रारंभ हुए।

Top