कुकडेश्वर। चंद्रवंशी खाती पटेल समाज द्वारा प्रतिभा अनुसार इस वर्ष भी श्रावण मास के पवित्र महीने में धार्मिक आयोजन किया जाता है जिसमें सात दिवसीय श्री मद् भागवत कथा के साथ हरियाली अमावस्या को श्री चारभुजा नाथ की भव्याति भव्य शाही सवारी नगर भ्रमण के लिए निकाली जाती है।खाती पटेल समाज द्वारा सात दिवस की भागवत कथा श्री राम मंदिर पर संपन्न करवाने के पश्चात श्रावण बुदी अमावस्या को नया पुरा स्थित श्री चारभुजा नाथ मंदिर से विधि विधान पूर्वक पूजा अर्चना व आरती कर प्रातः 10:00 बजे बरसते पानी में बड़े पैमाने पर भव्य रूप से बैंड बाजों और ढोल ढमाको के साथ शाही सवारी निकली जिसमें हजारों की संख्या में महिला पुरुष बच्चे नाचते गाते भजन कीर्तन के साथ शाही सवारी के साथ थे चारभुजा नाथ के साथ भागवत पोथी व पंडित ओमप्रकाश जी वैष्णव निलीया वाले पुरी सवारी में नगर भ्रमण में साथ थे चारभुजा नाथ मंदिर से भगवान चारभुजा जी अपने पूरे शाही ठाठ बाट के साथ रथ में सवार होकर नया पुरा से होते हुए सर्वप्रथम श्री सहस्त्र मुखेश्वर महादेव पहुंचे जहां पर भव्य महा आरती हुई यहां से सवारी रंगरा मंदिर होते हुए धोबी चौक से तमोली चौक होते हुए श्री सूर्यवंशी कुमरावत तमोली समाज मंदिर पहुंचे जहां पर चारभुजा नाथ की सवारी की आरती की गई यहां से सवारी सदर बाजार होते हुए नीम चौक, भटवाड़ा चौक, नागेश्वर मंदिर, लक्ष्मण मंदिर से मुखर्जी चौक होते हुए बस स्टैंड पहुंची बस स्टैंड से ब्राह्मण मंदिर लोहार मोहल्ला जैन मंदिर होते हुए श्री राम मंदिर पहुंची राम मंदिर से चारभुजा नाथ मंदिर पर शाही सवारी पहुंची जहां पर शाही आरती के पश्चात प्रसाद वितरण के साथ सवारी का समापन हुआ। पूरे दिन कभी तेज तो कभी कम बारिश में समाज के महिला पुरुष बच्चे युवक की युवतियां बड़ी आस्था और श्रद्धा के साथ हर्सोल्लास से नाचते गाते भगवान की जय घोष के साथ साथ में चल रहे थे शाही सवारी का जगह-जगह स्वागत हुआ एवं श्री चारभुजा नाथ की पूजा अर्चना की गई चंद्रवंशी खाती पटेल समाज द्वारा हरियाली अमावस्या को प्रतिवर्षानुसार भव्य रूप से शाही सवारी का आयोजन किया गया।