logo

खबर-निकलेगी भगवान चारभुजा नाथ की शाही सवारी,पढ़े मनोज खाबिया की रिपोर्ट

कुकडेश्वर। चंद्रवंशी खाती पटेल समाज के तत्वावधान में प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी समाज के श्री चारभुजा नाथ नया पुरा स्थित पर हरियाली अमावस्या के पावन अवसर पर प्रातः पुजा अर्चना आरती कर भव्याति भव्य रूप से बेण्ड बाजों ढोल ढमाको के साथ श्री चारभुजा नाथ शाही ठाठ बाठ से रथ में सवार होकर, साथ में श्री राम मंदिर वैवाण, भागवत पौथी के साथ नगर भ्रमण करेंगें। खाती पटेल समाज द्वारा शाही सवारी को भव्यता देने के साथ ही आमजनों से सवारी में साथ रहने का अनुरोध किया शाही सवारी नयापुरा श्री चारभुजा नाथ मंदिर से प्रातः 9 बजे प्रारंभ होकर नगर के मुख्य मार्ग से आने वाले सभी मंदिरों आरती के साथ नगर भ्रमण करते हुए सांय चारभुजा नाथ मंदिर पहुंचेंगे।

Top