logo

खबर-गोमतेश्वर से कांवड़ यात्रा लेकर श्री सहस्त्र मुखेश्वर महादेव शनिवार को पहुंचेंगे कांवड़िया 

कुकडेश्वर। नगर के युवा गोमतेश्वर महादेव (गोतम नाथ प्रतापगढ़ ) राजस्थान से कांवड़ जल से श्री सहस्त्र मुखेश्वर महादेव का जलाभिषेक करेंगे। बुधवार  को कुकडेश्वर से एक दर्जन युवा शिव भक्त गोमतेश्वर महादेव पहुंचे यहां से गुरुवार को महादेव की पुजा अर्चना कर बोल बम हर हर महादेव के जय घोष के साथ पैदल कांवड़ यात्रा प्रारंभ की शनिवार को मनासा रोड स्थित मंगल वाटिका शनि मंदिर से बैण्ड बाजों ढोल ढमाको के साथ नगर में जुलूस के रुप में कांवड़ लेकर पंहुच कर श्री सहस्त्र मुखेश्वर महादेव मंदिर पंहुच जलाभिषेक पुजा अर्चना और महाआरती करेंगे।

Top