कुकडेश्वर। श्री सहस्त्र मुखेश्वर महादेव की पावन नगरी कुकड़ेश्वर में प्रतिवर्षानुसार इस बार भी बड़ी आस्था और श्रद्धा के साथ श्रावण उत्सव मंडल के तत्वावधान में जन सहयोग से भव्याति भव्य रूप से शाही सवारी निकाली जावेगी। शाही सवारी को भव्यता देने के लिए श्रावण उत्सव मंडल के समस्त सदस्यों द्वारा व्यापक रूप से तैयारी प्रारंभ कि जा रही है। नगराधि पति राजाधिराज श्री सहस्त्र मुखेश्वर महादेव शाही ठाठ बाठ से अपने पुरे लाव लश्कर के साथ नगर भ्रमण को निकलेंगे इस बार शाही सवारी में नगर के सभी वर्ग के युवा बड़े उत्साह से तन मन धन से सहयोग कर सवारी को भव्यता देने में लगे हुए हैं। प्रति वर्ष की भांति श्रावण के चौथे सोमवार सवारी 12 अगस्त 2024 को प्रातः 9:00 बजे श्री सहस्त्र मुखेश्वर महादेव से प्रारंभ कर नगर भ्रमण करेगी एवं रात्रि 7:00 बजे श्री सहस्त्र मुखेश्वर महादेव मंदिर प्रांगण पर भुत भावन भोलेश्वर व मां आदिशक्ति पार्वती की शाही महाआरती होगी नगर एवं क्षेत्र की जनता से श्रावण उत्सव मंडल ने शाही सवारी को भव्यता देने हेतु तन मन धन से सहयोग करने की अपील।