कुकड़ेश्वर।श्री सहस्त्र मुखेश्वर महादेव की पावन नगरी में चंद्रवंशी खाती पटेल समाज के श्री राम मंदिर परिसर पर प्रति वर्षानुसार इस बार समाज के तत्वावधान में सात दिवसीय श्री मद् भागवत कथा का आयोजन कथा वाचक पंडित श्री ओमप्रकाश जी वैष्णव नीलीया वाले के मुखारविंद से होगी। भागवत समिति के अध्यक्ष नरेंद्र मालवीय, नंदकिशोर पटेल एवं समाज अध्यक्ष नंदलाल मालवीय ने बताया कि 28 जुलाई से श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन किया जाना है। उक्त जानकारी भागवत समिति के मीडिया प्रभारी राजेंद्र पटेल ने बताया कि कलश स्थापना के सात दिनांक 28 जुलाई से रात्रि 8 बजे से भव्य संगीत मय भागवत कथा का परायण होगा सभी धर्मावलंबी लाभ लेवें।