कुकडेश्वर। श्री सहस्त्र मुखेश्वर महादेव की प्रति वर्ष अनुसार निकलने वाली शाही सवारी को भव्यता प्रदान करने एवं सभी कार्य निर्धारित रूप से पूर्ण हो इसके लिए श्रावण उत्सव मंडल के समस्त पदाधिकारीयो सदस्यों और गणमान्य नागरिकों ने नगर के खेड़ापति श्री गणेश भगवान की पूजा अर्चना हनुमंतिया रोड स्थित मंदिर पर पहुंचकर संकट चतुर्थी बुधवार को प्रातः 10:30 बजे श्री गणेश की पूजा अर्चना व महा आरती कर प्रथम निमंत्रण देकर श्रावण के चौथे सोमवार 12 अगस्त को निकलने वाली शाही सवारी का कार्य प्रारंभ किया उक्त अवसर पर नपा व श्रावण उत्सव मंडल अध्यक्ष श्रीमती उर्मिला जी, महेंद्र पटवा, कोषाध्यक्ष तेजकरण सोनी, सचिव लोकेश मोदी व जिनेंद्र साहब मारू, नरेंद्र तुगनावत, नरेंद्र मालवीय, उज्जवल पटवा, तुलसीराम मालवीय, घनश्याम भावसार, लोकेश तुगनावत, विजेश माली, मुकेश जाट, पवन पोरवाल, सागर पेंटर आदि की उपस्थित में नगर के राजाधिराज श्री सहस्त्र मुखेश्वर महादेव की शाही सवारी को भव्यता प्रदान करने एवं सभी व्यवस्थाओं को सुचारु करने हेतु सभी समितियों से अपने दायित्व वाले कार्य को देख तैयारी प्रारंभ की।