कुकडेश्वर। श्रावण के प्रथम सोमवार को नगर की महिलाओं द्वारा बड़ी आस्था और श्रद्धा के साथ समीपस्थ जुना पानी में प्राचीन श्री ओंकारेश्वर मंशापूर्ण महादेव मंदिर पहुंच कर श्री महादेव की पूजा अर्चना कर महादेव के कुण्ड का जल भर कांवड़ यात्रा में लाकर तमोली चौक स्थित श्री पशुपतिनाथ शिव परिवार मंदिर पंहुच कर जला भिषेक किया इस दौरान बस स्टैंड से ढोल ढमाको के साथ ऊं नमः शिवाय हर हर महादेव के जय घोष के साथ पंहुची जगह जगह कांवड़ यात्रा का स्वागत किया गया श्रावण के लगते ही प्रथम सोमवार से कांवड़ यात्रा प्रारम्भ हुई नगर में प्रति सोमवार को दुर दराज से भोले भक्तों द्वारा लायी जायेगी कांवड़ यात्रा।