कुकडेश्वर। सोमवार से सावन का पवित्र माह प्रारंभ हो जाएगा। इस बार सावन माह में पांच सोमवार आने से हर शिवालयों पर पुरे सावन माह विशेष भीड़ रहने के साथ सोमवार पर विशेष आयोजनों के साथ श्रद्धालुओं का जमावड़ा रहेगा नगर के राजाधिराज श्री सहस्त्र मुखेश्वर महादेव मंदिर पर प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष पूरे मंदिर को आकर्षक विद्युत साज सज्जा से सजाया जाना एवं प्रति सोमवार को विशेष श्रृंगार होंगे महादेव मंदिर की व्यवस्था मंदिर व्यवस्थापन समिति शासन अधिन होने से मंदिर की व्यवस्था नायब तहसीलदार नवीन सर्तोले की देखरेख में होगी। मंदिर प्रबंधन व्यवस्थापन समिति द्वारा मंदिर पर विशेष विद्युत व्यवस्था की जाना है एवं पर्यटन विभाग से बने परिसर जिनकी कई जगह से फर्शीया उखड़ रही हैं उनके भी रखरखाव का जिम्मा मंदिर समिति का है लेकिन सावन माह प्रारंभ होने को है अभी तक इस और ध्यान नहीं दिया गया परिसर घाट पर बंद पड़ी लाइट भी ठीक नहीं साफ सफाई आदि पर विशेष ध्यान देने की जरूरत नगर प्रशासन को है। वहीं नगर परिषद द्वारा पूरे मार्ग की साफ सफाई एवं पैदल एवं वाहन वाले मार्ग पर हो रहे स्थाई अतिक्रमण पानी निकास की व्यवस्था के साथ ही विद्युत व्यवस्था अभी तक नहीं देखी।जब कि गई 22 जुलाई सोमवार से प्रथम सावन माह प्रारंभ हो जाएगा श्री सहस्त्र मुखेश्वर महादेव मंदिर पर विशेष भीड़ रहने एवं देर रात तक मार्ग पर आवागमन रहने से नगर परिषद को विशेष विद्युत व्यवस्था के साथ साफ सफाई एवं तलाब पाल पर सुरक्षाकी दृष्टि से लगाई जालीयों को भी ठीक करवाने पर ध्यान देना चाहिए।इसी प्रकार पुलिस प्रशासन द्वारा भी सोमवार को पुलिस व्यवस्था महादेव मंदिर पर विशेष रूप से रहनी चाहिए वैसे महादेव मंदिर पर सावन उत्सव मंडल एवं प्रदोष व्रत समिति द्वारा भी विशेष आयोजन किए जाते हैं इसी प्रकार नगर के अन्य शिव मंदिर तंबोली चौक स्थित श्री पशुपतिनाथ मंदिर, जैन मंदिर के समीप श्री पिपलेश्वर महादेव मंदिर, ब्राह्मण मोहल्ले में अमृतसर महादेव मंदिर,सदर बाजार नागेश्वर महादेव मंदिर, आण आश्रम मंदिर पर भी प्रातः से दर्शनार्थी की भीड़ विशेष महिलाओं नन्ही बालिकाओं की भीड़ उमड़ेगी। सभी जगह पर नगर परिषद द्वारा माकुम साफ सफाई एवं विद्युत व्यवस्था और स्वच्छंद विचरण करते पशुओं पर ध्यान देने की आवश्यकता है। उक्त मांग सहस्त्र मुखेश्वर महादेव से जुड़े भक्तों एवं नगर के प्रबुद्ध नागरिक ने की। सावन के पवित्र महीने को ध्यान में रखते हुए हर शिवालयों पर विशेष व्यवस्था रख आमजन को राहत प्रदान करें।