logo

खबर-खेड़ा पति श्री गणेश से खेड़ा देवत पुजन प्रारंभ कर उज्जैनी मनायी

कुकडेश्वर। श्री सहस्त्र मुखेश्वर महादेव की धन्य धरा पर रविवार को बड़ी आस्था और श्रद्धा के साथ खेडा देव पुजन के साथ उज्जैनी मनायी। प्रतिवर्षानुसार क्षेत्र की खुशहाली एवं अच्छी बारिश की कामना को लेकर नगर के खेडा पति श्री गणेश मंदिर पर प्रातः बड़ी धूमधाम से पुजा अर्चना कर महाआरती के साथ खेड़ा देवता का पुजन प्रारंभ किया उक्त जानकारी गांव वसुली पटेल श्यामलाल मालवीय भुत, राजु पटेल एवं कैलाश खांडिया, नगर के चौकीदार, समाज सेवी व पंडित के साथ डोल ढमाको से प्रारंभ हुआ जो नगर के सभी मंदिरों व देवी देवता का पान पुष्प नारियल धुप नेवैध समर्पित कर जुलूस के रुप में निकले इसी क्रम में भवानी माता, भैसासुरी माता, महादेव मंदिर आदि जगहों पर भी आरती कर नगर की खुशहाली की कामना की संयुक्त रूप से नगर वासियों के जन सहयोग से नगर के सभी देवी देवताओं का पूजन कर उज्जैनी अंत में नीम चौक के राजा श्री गणेश मंदिर पर महा आरती के साथ खेड़ा देवत पूजन के जुलूस का समापन किया नगर वासियों का सहयोग प्रदान करने पर पटेल ने आभार व्यक्त किया।

Top