कुकडेश्वर। श्री सहस्त्र मुखेश्वर महादेव की पावन नगरी में प्रतिवर्षानुसार क्षेत्र की खुशहाली एवं अच्छी बारिश के कामना को लेकर नगर के सभी देवी देवता खेड़ा देवता का पूजन के साथ उज्जैनी मनायी जाएगी। उक्त जानकारी गांव वसुली पटेल श्यामलाल मालवीय भुत, राजु पटेल एवं कैलाश खांडिया ने संयुक्त रूप से देते हुए समस्त नगर वासियों से अनुरोध किया की प्रति वर्षानुसार इस बार भी नगर में अच्छी बारिश एवं सुखी समृद्धी की कामना को लेकर जन सहयोग से नगर के सभी देवी देवताओं का पूजन कर उज्जैन में मनायी जाएगी। जिसका शुभारंभ प्रातः नगर के खेड़ापति श्री गणेश मंदिर हनुमंतिया रोड पर पूजा अर्चना व महाआरती कर डोल ढमाको से प्रारंभ किया जाएगा। यहां से नगर के सभी मार्गों में विराज देवी देवता की पूजा सिंदूर नारियल अगरबत्ती धूप नेवेध चढ़कर की जाएगी जिसका समापन नीम चौक के राजा श्री गणेश मंदिर पर महाआरती के साथ होगा सभी जन खेड़ा देवत पूजन के जुलूस में साथ रहकर सहयोग प्रदान।