logo

खबर-गुप्त नवरात्रि नई नाना देवी माता मंदिर पर नौ दिवसीय धार्मिक अनुष्ठान

कुकडेश्वर। विश्व शांति एवं क्षेत्र में अमन चैन अच्छी वर्षा एवं सुखी समृद्धी की कामना को लेकर सूर्यवंशी कुमरावत तमोली समाज द्वारा प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी आषाढ़ी गुप्त नवरात्रि पर समाज की आराध्य देवी नागकन्या नई नाना देवी माता मंदिर पर आषाढ़ सुदी एकम से घट स्थापना कर अखंड ज्योत प्रज्वलित कर नित्य दुर्गा सप्तशती पाठ के साथ नौ दिवसीय धार्मिक अनुष्ठान किए जा रहे हैं।समस्त समाज जन के द्वारा मां नैना देवी आदि शक्ति नारसिंह माता की पूजा अर्चना व महाआरती के साथ त्याग  तप कर माता रानी का नवरात्रि अनुष्ठान चल रहा है।माता रानी के मंदिर पर पंडित महेश दुबे द्वारा नित्य पाठ किया जा रहे हैं एवं मंदिर पुजारी चेतन ईलु नाथ द्वारा माता रानी की सेवा पूजा अर्चना की जा रहे हैं वहीं समाज के वरिष्ठ जन आस्था वान नित्य माता रानी के दर्शन लाभ ले रहे हैं।व महिला भजन कीर्तन कर मां की आराधना में लीन हैं।उक्त नवरात्रि का अष्टमी को हवन व नवमी को प्रातः कन्या पूजन कन्या भोज के साथ समापन होगा।

Top