logo

खबर-आषाढ़ी गुप्त नवरात्रि पर होगी नित्य पुजा अर्चना मां भवानी के दरबार में

कुकडेश्वर। नगर की खेड़ा देवी मां आदिशक्ति भवानी माता मंदिर पर भवानी भक्तों द्वारा आषाढ़ी गुप्त नवरात्रि पर माता रानी के यहां अभिषेक पूजा अर्चना एवं आकर्षक चौला श्रृंगार कर गुप्त नवरात्रि पर अखंड ज्योत प्रज्वलित कर नित्य पूजा अर्चना एवं महाआरती की जाएगी मां भवानी के सांचे दरबार में भक्तों द्वारा सिद्ध कुंजिका स्त्रोत पाठ विश्व शांति एवं अच्छी वर्षा एवं नगर में सुखी समृद्धि की कामना को लेकर की जा रही है। हरसिद्धि मां आदिशक्ति भवानी हथ जन केक्षदुख हरने वाली सभी मनोकामना पूर्ण करने वाली रोग, शोक, आध्दि व्याधि हरने वाली आदि शक्ति भवानी माता मंदिर नगर के मध्य में विराजित होकर दर्शन मात्र से हर जन की सभी मनोकामना पुरी करती है।

Top