कुकडेश्वर। श्री सहस्त्र मुखेश्वर महादेव की पावन नगरी कुकडेश्वर से लगा अति प्राचीन व चमत्कारी देव भूमि श्री देवनाथ जी की जीवित समाधि स्थल आण आश्रम पर विराज संत श्री राजनाथ जी के मार्गदर्शन में सत्संग भवन का कार्य जन सहयोग से चल रहा है। आश्रम पर सत्संग एवं बैठने हेतु कोई छायादार जगह न होने से दानदाताओं व श्रृंध्दालु द्वारा एक सत्संग भवन का निर्माण करवाया जा रहा है। जिसका कार्य प्रगति पर है एवं उक्त भवन का लोकार्पण गुरु पूर्णिमा 21 जुलाई को होगा आश्रम पर विराजित संत श्री राजनाथ जी ने बताया कि उक्त स्थल बड़ा ही रमणीय व चमत्कारिक है। यहां पर श्री देवनाथ जी की समाधि पर माथा टेकने मात्र से सभी की मनोकामना पूर्ण होती हैं एवं नित्य कई भक्त एवं दर्शनार्थी आते हैं जिनके बैठने के लिए कोई व्यवस्था न होने से सत्संग भवन का निर्माण जन सहयोग से करवाया जा रहा है।