logo

खबर-क्यों मोह माया के पीछे भागते हो धर्म की रक्षा से ही हमारा जीवन संवारेगा

गाँधीसागर। नगर के सेक्टर आठ पर गाँधी चौक मे 25 जून से 1 जुलाई तक श्री मद भागवत कथा का आयोजन किया जा रहा है जिसके तहत् मंगलवार को नगर मे कलश यात्रा निकाली गई। बुधवार को प्रारम्भ कथा राधे स्वामी साध्वी सज्जन सिंह महारज के मुखारविद् कहा कि भाव में भगवान होते है संत के सानिध्य मे चतुर्मास करना सबसे बडी  भक्ति होती है चार महिने का  चतुर्मास होता है जिसमे संतो की सेवा चाकरी करना चाहिए भगवान बताते है चतुर्मास यानि जैसा  कर्म करोगे तो  वैसा ही फल  मिलेगा कर्म भक्ति वही करता है जो भगवान को प्रिय होता है । इंसान अपनी  मोह माया को छोड धर्म की रक्षा करो यह जीवन अनमोल है यह बार-बार नही आता है शरीर से मोह लगाना छोडो शरीर हाड मांस का है यह मिट्टी का खिलौना है जो वापस माटी मे मिल जाएगा । आपने देखा होगा मंदीर,  मस्जिद,, जमीन, जायदाद का पट्टा हो सकता है तो क्या अपने शरीर का पट्टा हो सकता है नही ना। चिडिया रेन बसेरा है गाय भैस का चमडा काम आ सकता इंसान का शरीर क्या काम आएगा जबकि गाय भैस चारा भूसा खाती है सिर ढ़क नही सकती तो विचार करो तुम्हारा शरीर क्या काम आएगा एक दिन अग्नि मे जल जाएगा और जल कर  राख हो जाएगा और इंसान तो नो मन तेल खाने के बाद भी अपना शरीर किसी काम का नही है तो क्यों मोह माया के पीछे भागते हो  धर्म की रक्षा से ही हमारा जीवन संवारेगा।

Top