कुकडेश्वर। राम चरित्र मानस मानव जीवन को समाज में रहने की एक नई दिशा देता है व सनातन धर्म संस्कृति के अनुरूप कला सिखाती है। हिन्दू राष्ट्र की सेवा और हिन्दू धर्म को बचानें के लिए रामलीला का मंचन आज हर युवा बच्चों को हमारे धर्म से जोड़ने की जरूरत है राष्ट्र को बचाना है तो हमें घर घर में संस्कार कांति के लिए ऐसे आयोजन को करना होगा उक्त बात श्री सहस्त्र मुखेश्वर महादेव की पावन नगरी के मुखर्जी चौक में चल रही रामलीला में आरती में सामिल हुए अतिथि के रूप में हिंदू समाज के युवा समाज सेवी उज्जवल पटवा ने कहते हुए बताया कि हिंदू संस्कृति एवं गौ रक्षा हेतु गऊ माता को समर्पित भारत के प्रसिद्ध श्री धर्म प्रचारक रामलीला मंडल काशी बनारस के प्रसिद्ध कलाकारों के द्वारा श्री रामायण प्रचारक मण्डल वाराणसी द्वारा आयोजित भव्य रामलीला महोत्सव के पांचवें रोज नगर परिषद अध्यक्ष उर्मिला पटवा, उपाध्यक्ष सोनाली पटवा व कई समाज सेवियों द्वारा सर्व प्रथम आरती कर किया उक्त अवसर पर रामलीला में अद्भुत राम राज्याभिषेक की तैयारी हुई इसी बीच मंथरा द्वारा कैकई को बहकाने पर कैकई का कोप भवन में जाना व राजा दशरथ से अपने वचन अनुसार मांग करने वाले दशरथ कैकई संवाद आदि का भव्य मंचन समाज को कई शिक्षाप्रद बातें बताती हैं। रामलीला में राम का आज्ञा कारी पुत्र होना समाज को एक दिक्षा देता प्रंसग रहा वहीं भाई का भाई से अटुट प्रेम व पत्नी का पति के हर सुख दुख में साथ निभाने का संदेश आज की आवश्यकता है इस प्रकार के आयोजन से समाज में फैली फुहड़ता और दिशा हिनो को एक नई दिशा प्रदान करने वाले मंचन की सराहना हुई। उक्त अवसर पर रामायण मंडल द्वारा प्रस्तुत रामलीला महोत्सव के अंतर्गत संचालक पंडित कौशल कुमार ने कहा कि धर्म नगरी में रामलीला मंड़ल को हर प्रकार का सहयोग मिल रहा व दर्शक महिला पुरुष युवा बच्चे भी इस मोबाइल युग में रामलीला देखने आ रहें हैं। नगर वासियों के जन सहयोग से चल रही रामलीला मंचन के पंचम दिवस श्री राम राज्याभिषेक की तैयारी एवं श्री राम वनवास का मार्मिक उदाहरण के साथ रामलीला का मंचन किया उक्त प्रसंग को दर्शकों ने बड़े ही मंत्र मुग्ध होकर सुना इस अवसर पर नप अध्यक्ष उर्मिला पटवा ने कहा कि रामलीला आज के युग में अत्यधिक आवश्यक हैं जिस प्रकार पाशच्त्या की ओर बढ़ता मानव युवा पीढ़ी चल रही है जिसके दुष्परिणामों को दूर करने के लिए एवं सनातन धर्म को बचाए रखने के लिये ऐसे आयोजन होने चाहिए। इसी क्रम में आज 15 जून को सूर्पनखा नकछेदन एवं सीता हरण का आयोजन होगा रामलीला महोत्सव में नगर के सैकड़ो महिला पुरुष युवा बच्चे नित्य रात्रि 8:00 बजे मुखर्जी चौक पर एकत्रित होकर देर रात तक रामलीला मंचन का सुंदर आयोजन देख रहे हैं।