कुकडेश्वर। रामायण मानव जीवन को जीवन जीने की कला सिखाती है। आज हर व्यक्ति चाहता है की हमारा बेटा राम जैसा हो और बहू सीता जैसी हो लेकिन इसके लिए स्वयं को पहले दशक व कौशल्या बनना होगा जिसका चरित्र दशरथ जैसा होगा तो उसके घर बेटा राम जैसा जरूर होगा वही बहु सीता जैसी मिलेगी। उक्त बात भारत का प्रसिद्ध श्री धर्म प्रचारक रामलीला मंडल काशी (बनारस )द्वारा श्री सहस्त्र मुखेश्वर महादेव की धर्म नगरी कुकड़ेश्वर के मुखर्जी चौक में रामायण मंडल द्वारा प्रस्तुत रामलीला महोत्सव के अंतर्गत संचालक पंडित कौशल कुमार ने व्यक्त करते हुए कहा कि मानव को अपने जीवन में उदारता, सहनशील, वात्सल्य व प्रेम पूर्वक रहना चाहिए। इसी प्रकार हर पुत्र को राम जैसा आचरण एवं हर भाई को लक्ष्मण भरत शत्रुघ्न जैसा बनना होगा तभी परिवार सुखी रहेगा रामायण हमें यही जीवन जीने की कला सिखाती है। सनातन धर्म को बनाए रखने के लिए हिंदू संस्कृति एवं गौ रक्षा हेतु गौ माता को समर्पित भारत के प्रसिद्ध श्री धर्म प्रचारक रामलीला मंडल एवं नगर वासियों के जन सहयोग से चल रही रामलीला मंचन के चतुर्थ दिवस श्री राम सीता का विवाह प्रसंग एवं परशुराम लक्ष्मण संवाद पर बहुत ही मार्मिक उदाहरण के साथ रामलीला का मंचन किया। जिसमें लक्ष्मण और परशुराम के संवाद पर मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम ने परशुराम जी को कहा की भगवन मुनि मेरा नाम तो सिर्फ दो अक्षर का है लेकिन आपका नाम के आगे पर जिसकी कोई पराकाष्ठा नहीं है वह है मैं आपकी कहां तुलना कर सकता हूं मैं आपसे यही अनुरोध करता हूं की आपका कौशल्या जिस प्रकार है जिस प्रकार आप अजय योद्धा हैं स्वयं शिव जी के अवतार है आप को सबसे बड़ा दान क्षमा है जिसके जीवन में क्षमा रहेगी प्रेम वात्सल्य रहेगा उसका कल्याण होगा उक्त मार्मिक प्रसंग को श्रोताओं ने बड़े ही मंत्र मुग्ध होकर सुना। इस अवसर पर नगर के समाजसेवी तेजकरण सोनी एवं पूर्व पार्षद श्रीमती कृष्णा सोनी ने राजा जनक व रानी बनकर माता सीता का कन्यादान किया जनक के रूप में तेजकरण सोनी ने राम सीता विवाह अवसर पर कन्यादान किया। उक्त अवसर पर नपा अध्यक्ष उर्मिला पटवा एवं अन्य समाज सेवियों गणमान्य नागरिक माताओं ने भी कन्यादान में बड़ चड़ कर हिस्सा लिया रामलीला आज के युग में अत्यधिक आवश्यक हैं जिस प्रकार पाशच्त्या की ओर बढ़ता मानव युवा पीढ़ी चल रही है जिसके दुष्परिणामों को दूर करने के लिए एवं सनातन धर्म को बचाए रखने के लिए जगह-जगह रामलीला का आयोजन हो रहा है। इसी क्रम में आज 14 जून को राम राज्याभिषेक की तैयारी एवं श्री राम वनवास का आयोजन होगा रामलीला महोत्सव में नगर के सैकड़ो महिला पुरुष युवा बच्चे नित्य रात्रि 8 बजे मुखर्जी चौक पर एकत्रित होकर देर रात तक रामलीला मंचन का सुंदर आयोजन देख रहे हैं। हिंदू जागरण मंच एवं हिंदू धर्मावलंबी द्वारा रामलीला के आयोजन को सफल बनाने के लिए अथक प्रयास किया जा रहा है काशी बनारस के 25 कलाकारों द्वारा उक्त रामलीला का मंचन किया।