कुकड़ेश्वर। रामलीला मंच में अयोध्या पंहुच कर राजा दशरथ से भगवान राम व लक्ष्मण को मुनियों द्वारा किये जाने वाले यज्ञ व मुनियों की राक्षसों से रक्षा हेतु दोनों पुत्रों की मांग पर राजा दशरथ घोर चिंता में पड़ जाते हैं राज गुरु वशिष्ठ जी के कहने पर मुनि विश्वामित्र के साथ दोनों पुत्रों को भेजने व माता कौशल्या की आज्ञा व माता पिता के पुत्र मोह का वर्णन रामलीला मंचन में भाव विभोर करने वाला दृश्य के साथ ही दोनों राजकुमारों द्वारा ताडका वध का बहुत ही सुन्दर वर्णन किया गया इसी क्रम में मारीच व सुबाहु वध के साथ मुनि रक्षा कर धर्म कार्य की रक्षा का संदेश रामलीला मंचन में दिया गया उक्त रामलीला हिंदू संस्कृति एवं गौ रक्षा हेतु गौ माता को समर्पित रामलीला मंडल काशी के प्रसिद्ध कलाकारों द्वारा श्री सहस्त्र मुखेश्वर महादेव की पावन नगरी कुकड़ेश्वर के मुखर्जी चौक पर की जा रही हैं जिसमें नित्य सैकड़ो महिला पुरुष बच्चे आज के सोशल मीडिया व मोबाइल युग में भी भारतीय संस्कृति अनुरूप रामलीला देखने पंहुच रहीं हैं।भव्य रामलीला महोत्सव का ऐतिहासिक आयोजन हिन्दू मंच व जन प्रतिनिधियों के द्वारा महाआरती कर किया जा रहा हैं। दिनांक 10 जून से 18 जून तक चलने वाली जन जन की आस्था और श्रद्धा के केंद्र बिंदु श्री राम चरित्र मानस का सचित्र मंचन मुखर्जी चौक बस स्टैंड के समीप रात्रि 8:00 बजे से 11:00 तक नगर वासियों के सहयोग से हो रहा रहा है।जिसमें दिनांक 10 जून को राजा दशरथ द्वारा पुत्र प्राप्ति हेतु श्री विष्णु महा नारायण यज्ञ किया गया जिसमें दशरथ जी ने पुत्र प्राप्ति यज्ञ में वरदान स्वरूप यज्ञ से उत्पन्न देवता द्वारा फल दिया गया राजा ने फल अपनी सभी रानियों को दिया वरदान स्वरूप राजा को श्री राम,लक्ष्मण,भरत,संतुग्यन चार पुत्रों की प्राप्ति व जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया। गत रात्रि को मुनि आगमन ताड़का मारिच सुब्राहू वध आज रात्रि 12 जून को सीता स्वयंवर का शानदार मंचन किया जावेगा वहीं कल 13 जून लक्ष्मण परशुराम संवाद व 14 जून राम राज्याभिषेक एवं राम वनवास 15 जून सूर्पनखा नकछेदन एवं सीता हरण 16 जून सबरी राम भेंट राम हनुमान मिलन बाली वध 17 जून लक्ष्मण शक्ति 18 जून मंगलवार कुंभकरण मेघनाथ रावण वध एवं राम राज्याभिषेक का शानदार मंचन होगा उक्त जानकारी हिंदू जागरण मंच ने देते हुए सभी धर्मावलंबीयों से रामलीला के आयोजन में पंहुचने का अनुरोध किया।