logo

खबर-धूमधाम पूर्वक मनाई जाएगी शनि जयंती, पढ़े मनोज खबिया की रिपोर्ट

कुकडेश्वर। जेष्ठ कृष्ण पक्ष अमावस्या को इस बार शनि जयंती व सावित्री पर्व का संयोग एक साथ होने से नगर में उक्त पर्व पर धर्म आराधना के साथ शनि मंदिर एवं वट वृक्ष के यहां पूजा अर्चना के लिए श्रद्धालुओं का तांता लगा रहेगा। शनि जयंती पर कुकड़ेश्वर मनासा रोड स्थित मंगल वाटिका के सामने शनि नवग्रह मंदिर पर शनि जयंती के पावन पर्व पर शनि देव महाराज की पूजा अर्चना अभिषेक हवन व महा आरती के साथ प्रसाद वितरण एवं भजन कीर्तन चलेंगे शनि नवग्रह मंदिर पर प्रात से श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ने लगेगी।इसी प्रकार रामपुरा रोड स्थित फूलपुरा अति प्राचीन चमत्कारी वीर बालाजी हनुमान मंदिर एवं शनि मंदिर पर दर्शनों की अच्छी खासी भीड़ उमड़ेगी शनि मंदिर पर प्रातः अभिषेक हवन पूजन महा आरती प्रसाद वितरण होगी व देर रात तक दर्शनार्थी का आना जाना लगा रहेगा इसी प्रकार महिला वट वृक्ष की पूजा अर्चना का सुखी समृद्धी की कामना करेंगी व ग्रहों के राजा शनि देव की पूजा अर्चना व तेला अभिषेक कर धूमधाम पूर्वक शनि जयंती मनाई जाएगी।

Top