गांधीसागर। हरिद्वार पतंजलि योगपीठ मुख्य केंद्रीय प्रभारी डाँ स्वामी परमार्थ देव सोमवार को अल्प प्रवास पर गाँधीसागर पहुंचे। जहाँ योग शिक्षक मनीष परिहार के आवास पर पहुंचे जहाँ उनका स्वागत अशोक खंडेलवाल, पूरन माटा, दिनेश शर्मा, पवन नकड़ा, गौरीलाल गुर्जर, गिरधारीलाल राठौर ., महीप परिहार, चन्द्रशेखर परिहार ( रतलाम ) आदि ने अगवानी करते हुए पुष्पहारो से स्वागत किया। सायं 6:30 बजे मनोरंजन केन्द्र पर आरोग्य सभा स्थल पर स्वामी परमार्थ देव पहुंचे जहाँ उनका स्वागत पूर्व विधायक देवीलाल धाकड, अशोक खंडेलवाल ने किया। स्वामी जी ने अपने प्रवचन में कहा कि आज बडा व्यवसायी झूठ बोल कर अपने ग्राहक को लुभाता है और इसी प्रकार उसके परिवार सदस्य झूठ बोले तो उसे आत्मग्लानि होती है आज हम अपनी संस्कृति को खो रहे हैं कोई सत्य के मार्ग पर चलने पर राजी नही है। अपने घरों में गायत्री जप करिए और आहुतियां जरूर दीजिए उससे आपका घर सुगंधित होगा रोग दोष मिटेंगे कष्ट नष्ट हो जाते जब घर में बैठकर के स्वः स्वः बोलते हैं और बोल करके आहुति देते हैं तो घर की एकता बनी रहती है। प्रत्येक मुस्लिम के घर कुरान, ईसाई के घर बाईबिल, सिक्ख के घर गुरवाणी नियमित रूप से पडा जाता है आप भी जागिए घर के प्रत्येक सदस्य को रामायण, गीता, सुन्दरकाण्ड पाठ आदि ग्रन्थो को पडना चाहिए। जबकि हम देखते है कि ना तो हम होई जप करते है और ना ही वैदिक धर्मो का अध्ययन। स्वामी जी ने कहा कि हमारे जीवन में रोजाना जैसे भोजन की आवश्यकता होती है उसी प्रकार जीवन में प्रतिदिन जप ध्यान योग की भी आवश्यकता होना चाहिए अगर अपने परिवार का सुखी बनाना चाहते हैं तो परिवार के प्रत्येक सदस्य को दैनिक जीवन में योग करना होगा योग के माध्यम से हमारे मानसिक तनाव, बिमारियों को दूर किया जा सकता है। स्वामी महर्षि रामदेव जी सत्यार्थ प्रकाश को लेकर ऋषि कार्य कर रहे है देश मे संस्कृति को बढ़ा रहे है, जगत जननी का जगदंबा का स्वरूप हमारे अंदर हो नर से नारायण बने सेवा की प्रतिमूर्ति बने हमारा भारत वर्ष पुनः सोने की चिडिया बने इसी मिशन को रामदेव जी योग के माध्यम से अलख जगाए हुए है। इस अवसर पर स्वामी जी ने गाँधीसागर योग शिक्षक मनीष परिहार तथा स्थानीय कार्यकर्ता सहयोगी अरुण कांटे का उनके जन्मदिवस पर माल्यार्पण कर सम्मान किया तथा कहा कि प्राकृतिक सौन्दर्य स्थल गाँधीसागर में इनके तथा इनके महिला पुरुष एवं बच्चों की टीम ने योग की अलख जगाई है जो अपने आपमें गर्व एवं सम्मान की बात है। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में महिला पुरुषो ने आरोग्य सभा को सुना स्वामी जी के साथ भारत स्वाभिमान राज्य प्रभारी राजेन्द्र आर्य, पंतजलि योग समिती राज्य प्रभारी कृष्ण योगेन्द्र रघुवंशी, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य महेश कुमावत, युवा भारत जिला प्रभारी विनोद सेन सहित मंदसौर नीमच जिले, तहसील मुख्यालय के योग शिक्षक कार्यकर्ता सम्मलित हुए।